झारखंड : प्रयागराज में कुंभ मेला का आयोजन 13 जनवरी से होने वाला है. इसको लेकर रेलवे की ओर से झारखंड से कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर दी गई है. ट्रेनों के बारे में बताया गया है कि 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक चलेगी. मेला में लोग देश के कोने-कोने से लोग पहुंचेंगे.
शुरू हो गई है बुकिंग
स्पेश ट्रेनों के लिए बुकिंग भी रेलवे की ओर से शुरू कर दी गई है इनमें से दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें गोमो होकर चलेगी. भारतीय रेलवे ने इसकी घोषणा कर दी है. 19 जनवरी को (08057) टाटा‐टुंडला कुंभ मेला स्पेशल चलेगी. 21 जनवरी को टुंडला‐टाटा कुंभ मेला स्पेशल (08058) ट्रेन चलेगी. 19 जनवरी को (08067) रांची‐टुंडला कुंभ मेला स्पेशल, 20 जनवरी को (08068) टुंडला‐रांची कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी.
जानिए समय-सारणी
टाटा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन रात के 8.55 बजे टाटानगर स्टेशन से प्रस्थान करेगी. गोमो में रात 1.13 बजे पहुंचेगी. टंडवा में दूसरे दिन शाम 7.20 बजे पहुंचेगी. (08058) टुंडला‐टाटा कुंभ मेला स्पेशल टुंडला से रात तीन बजे प्रस्थान करेगी. गोमो शाम 7.10 बजे पहुंचेगी. (08067) रांची‐टुंडला कुंभ मेला स्पेशल रांची से दिन के 10.30 बजे प्रस्थान करेगी. गोमो दिन के 2.05 बजे पहुंचेगी. टंडवा दूसरे दिन सुबह 6.30 बजे पहुंचेगी. (08068) टुंडला‐रांची कुंभ मेला स्पेशल टुंडला से शाम 4.20 बजे प्रस्थान करेगी.