जमशेदपुर : साकची गोलचक्कर पर आमरा बंगाली पार्टी द्वारा मातृ भाषा दिवस मनाया गया । इस दौरान इन्होंने अपने मातृ भाषा का उद्घोष करते हुए बंगला भाषा को संरक्षित करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की । हर वर्ष इस उपलक्ष्य में इनके द्वारा रैली निकाली जाती है लेकिन इस वर्ष कोरोना काल को देखते हुए एक छोटे से सभा के रूप में इसे मनाया गया । सभी ने अपने मातृभाषा यानी बंगाली भाषा को संरक्षित करने का संकल्प लिया । बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि पूरे पूर्वी भारत मे बंगला भाषा-भाषी लोग ज्यादा निवास करते हैं और झारखंड राज्य में भी बंगला भाषा-भाषी लोग काफी संख्या में निवास करते हैं इस कारण राज्य सरकार बंगला भाषा को बढ़ावा दे ।