जमशेदपुर : टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी कंपनी टाटा स्टील यूआइएसएल, टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस के सहयोग से बहुप्रतीक्षित जैम @ स्ट्रीट इवेंट का आयोजन टाटा मोटर्स टाउनशिप में किया गया. यह कार्यक्रम सुबह 6.30 बजे से श्रमिक ब्यूरो राउंडअबाउट से डीलर्स हॉस्टल तक फैले क्षेत्र में आयोजित किया गया.
उत्सव के रूप में आयोजन
इवेंट के दौरान बैडमिंटन, जुम्बा वर्कआउट, स्वादिष्ट व स्वस्थ भोजन जैसे कार्यक्रम टेल्को की मुख्य सड़क पर उपलब्ध थे. जैम @ स्ट्रीट एक उत्सव के रूप में आयोजित किया गया. इसमें सभी उम्र और रुचियों के लोगों के लिए गतिविधियों की विस्तृत श्रृंखला थी.
लाइव म्यूजिकल परफॉर्मेंस
लोगों ने लाइव म्यूजिकल परफॉर्मेंस का आनंद लिया. फूड स्टॉल्स का अन्वेषण किया. रोमांचक बास्केटबॉल व कराटे प्रदर्शनों का भी लुत्फ उठाया. इसके अलावा, एडवेंचर स्पोर्ट्स, पेंटिंग सेशन, और अस्थायी टैटू बनाने का भी आयोजन किया गया.