सरायकेला : आदित्यपुर के झारखंड आंदोलनकारी और मजदूर नेता शहीद लालमोहन सरदार उर्फ नाडु सरदार के 32वें शहादत दिवस के मौके पर आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित चावला मोड़ पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने नाडु सरदार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उनके दिखाये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो मुख्य रूप से मौजूद थे.
झारखंड आंदोलनरी भी थे
सांसद ने कहा कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों के शोषण के विरुद्ध और न्यूनतम मजदूरी लागू करने की मांग को लेकर लालमोहन सरदार उर्फ नाडु सरदार ने आंदोलन किया था. इसका नतीजा रहा कि मजदूरों को उनका हक और अधिकार मिल सका. झारखंड आंदोलन में भी सरदार ने महती भूमिका निभाई थी. भले ही आज वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके किए गए कार्यों को याद करते हुए प्रतिवर्ष उनकी शहादत दिवस पर लोग यहां पहुंचते हैं. मौके पर कृष्णापुर गांव में सांसद के सहयोग से जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण किया गया.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर रुद्रों महतो विमल महतो, समीर महतो, संतोष महतो, कंचन महतो, विनय महतो, गौतम महतो, राजू सिंह, मंतोष महतो, सारंगी प्रधान, मनीराम महतो, बादल महतो, रोहिन महतो, शंकर सरदार, दीपक महतो, विजय सिंह, राम सिंह महतो आदि मौजूद थे.