आदित्यपुर : आदित्यपुर में बिल्डिंग की छत से गिरकर किशोर की मौत मामले में परिवार के लोगों ने बस्ती के लोगों के साथ आज आदित्यपुर थाने पर प्रदर्शन किया. परिजनों ने बिल्डर के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई और बिल्डर पर अधूरे और असुरक्षित बिल्डिंग में परिवारों को रहने की अनुमति देने का आरोप लगाया है. परिणाम यह है कि 13 साल के किशोर की मौत हो गई.
खेलने के समय गिर गया था आयुष
गौरतलब है कि शनिवार की शाम आदित्यपुर थाना अंतर्गत दिंदली बस्ती के अशोक पथ में स्थित साई आवास अपार्टमेंट्स के 6 मंजिली छत से गिरकर 13 वर्षीय आयुष की मौत हो गई थी. आयुष के पिता का नाम विपुल गोस्वामी है जो आरकेएफएल कंपनी में कार्य करते हैं. आज विरोध करने में उनके कंपनी के साथी भी शामिल थे. कल शाम करीब 3 बजे आयुष बिल्डिंग के छत पर कुछ अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. तभी घटना घटी थी.