जमशेदपुर : जमशेदपुर की बेटी ने वर्ष 2024-25 के मिशन ड्रीम मिस इंडिया सीनियर कटेगरी मे दूसरे स्थान पर आकर जमशेदपुर का नाम रौशन की है. वह कदमा ईसीसी फ्लैट की रहने वाली हैं. अविष्का चंद की उपलब्धियां वाकई में अद्वितीय है. मिशन ड्रीम्स मिस इंडिया 2RU 2024 का खिताब जीतना सिर्फ उनके लिए नही बल्कि जमशेदपुर के लिये भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
मेहनत पर निर्भर है सफलता
अविष्का चंद पांच साल से है मॉडलिंग में मेहनत कर रही हैं. उनके माता-पिता और डांस कोरियोग्राफर ने भी काफी मेहनत की और इस मेहनत पर निर्भर की मिस वर्ल्ड सीनियर कैटेगरी में वह दूसरे स्थान पर आई है. अविष्का चंद बताती है कि उनका सपना है की आने वाले समय में वह मिस वर्ल्ड की खिताब जीते. इसके लिए वह लगातार मेहनत कर रही हैं. अविष्का चंद की मां बताती है कि उसने अपनी बेटी का मनोबल बढ़ाया है. वह खुद एक डिजाइनर है और परिवार का सपना भी है. उसकी बेटी मिस वर्ल्ड का खिताब जीते.
बहुमुखी प्रतिभा की है धनी
अपनी बेटी के दूसरे स्थान पर आने पर उसके पिता और उनके गुरु कोरियोग्राफर की काफी खुश है. अविष्का चंद मॉडलिंग के सफर के साथ-साथ, उनका एविएशन के प्रति समर्पण और पायलट प्रशिक्षण में उनकी मेहनत उसकी दृढ़ संकल्प और बहुमुखी प्रतिभाओं को भी दर्शाता है. वह “सौंदर्य और बुद्धिमत्ता” की अवधारणा का सजीव उदाहरण बनी हैं. अविष्का चंद मॉडलिंग में यह साबित की है कि अगर लगन हो तो विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त की जा सकती है. वह अपने जुनून को दृढ़ता और गरिमा के साथ आगे बढ़ा रही हैं.
पहले भी जीत चुकी हैं कई खिताब
अविष्का चंद मॉडलिंग में इसके पहले भी खिताब जीतने का गौरव हासिल की है. मिस ईस्ट इंडिया 2019, मिस झारखंड 2020 , लील मिस इंडिया मिस फोटोजेनिक 2022 और मिस इंडिया मॉडल ऑफ द ईयर 2024 का खिताब शामिल है.