जमशेदपुर : परसुडीह के खासमहल में स्थित सदर अस्पताल की दीवार के सामने अपार्टमेंट का गंदा पानी गिराने की शिकायत स्थानीय लोगों ने जमशेदपुर अंचल के अंचलाधिकारी से की है. शिकायत में कहा गया है कि मंटू सिंह की ओर से डेढ़ किलोमीटर सरकारी जमीन को खोदकर सदर अस्पताल तक पहुंचाया गया है और उसके माध्यम से ही अपार्टमेंट का गंदा पानी गिराया जा रहा है. घटना खासमहल चार खंभा के पास की है.
लीज की जमीन पर अपार्टमेंट बनाने का आरोप
शिकायत पत्र में कहा गया है कि आरोपी की ओर से लीज की जमीन पर गलत तरीके से अपार्टमेंट का निर्माण कर बिजनेश का अड्डा बनाया गया है. शिकायत के माध्यम से अपार्टमेंट को सील करने की मांग भी सीओ से की गई है. शिकायतकर्ता में पश्चिम किताडीह के पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र कुमार यादव, झारखंड आंदोलनकारी सुनिल कुमार उर्फ नंदा, मनीष कुमार आदि ने हस्ताक्षर किया है.