रांची : सनातन संस्कृति में महाकुंभ का एक विशेष स्थान है. 12 वर्षों के अंतराल में होने वाले इस महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष तैयारी कर रखी है. सोमवार को संवाददाता सम्मेलन सह रोड शो में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और मंत्री सुरेश राही ने महाकुंभ में सरकार के द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी मीडिया को दी.
44 घाटों पर होगी पुष्प वर्षा
मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया है कि इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ तीर्थ यात्रियों की आने की संभावना है. इसको लेकर समुचित प्रबंध कर लिया गया है. तीर्थ यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर रिवर फ्रंट समित 44 घाटों पर पुष्प वर्षा होगी. तीर्थ यात्रियों, साधु संत और पर्यटकों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती रहेगी. इस महा आयोजन में आने वाले वाहनों के लिए उचित पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है.