जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना पीस कमेटी के सदस्य हसीबउर रहमान चौधरी उर्फ लल्लू का निधन हो गया. वे प्रोफेसर रहमान चौधरी के भाई थे और भालूबासा में रहते है. सोमवार को उनके निवास पर सुबह के 8:30 दिल का दौरा पड़ने से उनका देहांत हो गया. जनाजे की नमाज कल मंगलवार जौहर की नमाज के बाद भालूबासा मस्जिद में होगी और सुपुर्द ए खाक साकची कब्रिस्तान में किया जाएगा. (नीचे भी पढ़ें)
वह अपने पीछे दो बेटी और एक बेटा छोड़ गए हैं. उनका बेटा अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र है. उनकी मौत की खबर सुनकर शहर में शोक की लहर दौड़ गई. यह खबर सुनकर करीम सिटी कॉलेज के डॉक्टर मोहम्मद जकारिया, प्रिंसिपल डॉक्टर मोहम्मद रियाज, डॉक्टर एमएन अख्तर, आहसेन इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर आसिफ मोहम्मद सेंट्रल पीस कमेटी के सदस्य मुख्तार आलम खान, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, हेल्प एजुकेशन के प्रेसिडेंट मखदूम आलम, सेंट्रल पीस कमेटी के राम बाबू सिंह, प्रमोद तिवारी, टेल्को के इम्तियाज अहमद, सोनू रज़ा, नंदलाल सिंह, निर्मल शुक्ल, महेंद्र पांडे ने गहरा शोक जताया है.