सरायकेला : आजाद भारत की पहली गोलीकांड खरसावां शहीद स्थल पर एक जनवरी 1948 को शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक जनवरी 2025 को बृहद रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम मे राज्य के मुख्यमंत्री, भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री, मंत्री, विधायक समेत कई दिग्गज नेताओं का जुटान होगा.
जिला प्रशासन ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक
कार्यक्रम के मद्देनजर सोमवार की शाम शहिद पार्क खरसावां परिसर में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के द्वारा शहीद स्मारक समिति सदस्यों तथा विभिन्न राजनितिक दल के सदस्यों के साथ बैठक की गई.
तोरण द्वार और नहीं लगेंगे बैनर
बैठक में एक जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बिंदुवार चर्चा कर अबतक की गई तैयारीयों की समीक्षा की गयी. खरसावां शहीद वेदी पर पारंपरिक विधि-विधान के तहत पूजा-अर्चना करने, चांदनी चौक से आरसीडी गेस्ट हॉउस तक किसी भी राजनितिक दल का तोरणद्वारा एवं बैनर नहीं लगाने, आवगमन के लिए अलग-अलग व्यवस्था रखने, लोगों की सहूलियत को देखते हुए सभी चार मुख्य सड़कों पर जूता-चप्पल स्टैंड बनाने, सभी मुख्य मार्ग पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने तथा शहीद पार्क के अंदर जुता-चप्पल पूर्णतः वर्जित रखने का निर्णय लिया गया है.
हेलीपैड का लिया जाएजा
इसके अलावे समिति के द्वारा 350 की संख्या में वॉलंटियर तैनात करने, पार्क की साफ-सफाई, बरेकेटिंग, पार्क के आस-पास साफ सफाई, पार्क के समीप पर्याप्त पेयजल तथा चलन्त शौचालय की व्यवस्था करने समेत विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा कर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. इस बीच शहीद वेदी, शहीद पार्क, मुख्य द्वार, चांदनी चौक, पीडब्लूडी गेस्ट हाउस, हेलीपैड़ का जायजा लिया गया.