पूर्वी सिंहभूम : तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में साइबर ठगी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में मुख्य रूप से पूर्व सिविल सर्जन सह विद्यालय के सलाहकार डॉ एके लाल विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्राएं थी. बच्चों ने साइबर ठगी पर अपनी-अपनी बातों को रखा. साइबर ठगों से सावधान रहने को लेकर जागरूक किया गया.
जागरुकता एक हथियार
विद्यालय के प्रिंसिपल कमलेश मिश्रा ने कहा कि आज के समय में साइबर ठगी के बढ़ते जाल से कोई भी अछूता नहीं है. इससे बचने के लिए जागरूकता ही एक हथियार है. बारी-बारी से विद्यालय के शिक्षकों ने भी अपनी-अपनी राय दी. साथ ही मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व सिविल सर्जन डॉ एके लाल ने कहा कि साइबर ठगी आज विकराल रूप धारण कर लिया है. किसी न किसी को अपना टारगेट बना रहे हैं. विद्यालय के छात्रों से आह्वान किया कि आप मोबाइल को पढ़ाई तक ही सीमित रखें. इसे दूसरे तरह से उपयोग न करें. साथ ही उन्होंने साझा करते हुए कहा कि मैं भी साइबर ठगी का शिकार होते-होते दो-तीन बार बचा हूं.
जब मैंने एसी बुक किया था
मैंने दुकान पर एक एसी बुक किया था. पैसा देने के बाद मैं घर लौट गया. दो-तीन दिनों बाद फोन आया और कहा कि आपका पार्सल के साथ ड्रग्स पाया गया है. मैं कुछ देर में घबरा गया. फिर मैंने सोचा कि पार्सल तो मैंने मंगाया है. साइबर ठगी हो सकता है. तब चुप रहा दो-तीन दिनों तक लगातार कॉल आने के बाद अंततः साइबर ठग करने वालों ने छोड़ दिया.
दो माह पहले आया था मेल पर मैसेज
दो माह पहले मुझे मेल पर मैसेज आया कि बच्चों का शारीरिक शोषण में आपकी संलिप्तता पायी गई है. इस मामले को लेकर भी कई फोन कॉल आए और कहा गया कि दिल्ली में आकर मिलिए या फोन पर संपर्क करिए मगर मैं इस मामले को सजगता के साथ बिष्टूपुर साइबर क्राइम थाने में मामला को लेकर लिखित शिकायत की. उन्होंने आगाह किया कि आप साइबर क्राइम को लेकर सजग रहे और अपने अभिभावक को और पास-पड़ोस के लोगों को साइबर ठगी से बचने को लेकर जागरुक करें तभी साइबर ठगी से बच सकते हैं.