मुसाबनी : प्रखंड अंतर्गत पूर्वी मुसाबनी पंचायत के मुखिया दुलाराम महली ने अपना चुनावी वादा पूरा करते हुए पंचायत के उड़िया लाइन के समीप जलमीनार लगवाने का काम किया है. मौके पर स्थानीय लोग भी उपस्थित थे. इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने मुखिया दुलाराम महाली का आभार व्यक्त किया. जलमीनार लगने से आसपास के लोगों को पेयजल संकट से निजात मिलेगी.
चुनाव के पहले किया था वादा
पूर्वी मुसाबनी पंचायत के मुखिया दुलाराम महली ने चुनाव के पहले वादा किया था कि चुनाव जितने के बाद सबसे पहले जलमीनार लगवाने का काम करेंगे. इसके बाद उन्होंने अपना वादा भी पूरी कर दिया है. मुखिया कि पहल की लोगों ने प्रशंसा की है.