मुसाबनी : तीन नंबर स्थित आदिवासी रीक्रिएशन क्लब प्रांगण में बॉलीवुड के मशहूर गायकर मो. रफी और मशहूर एक्टर व निर्देशक राजकपूर की 100वीं जयंती मनाई गई. मौके पर दोनों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद क्षेत्रीय गायकर गणेश मुर्मू, मोहम्मद सलीम, हबीब, सिंगरई हेंब्रम, मोसेस डेनियल, क्रांति गुरु द्वारा मो. रफी द्वारा गाए गए गानों की प्रस्तुति दी गई.
मेरे देश प्रेमियों से शुरूआत
संगीत का शुभारंभ देश प्रेमियों फिल्म के गाने मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो से शुरुआत की गई. गायकों द्वारा मो. रफी, किशोर कुमार और मुकेश की आवाज में कई सदाबहार गाने की प्रस्तुती कर महफिल में समा बांध दिया. संगीत का समापन यादों की बारात फिल्म के टाइटल सॉन्ग से की गई. जिसे देखने काफी संख्या में संगीत प्रेमी पहुंचे थे.
ये थे मौजूद
मौके पर क्लब के सदस्य लखीराम मुर्मू, धनुराम, सपन, अनूप ओड़िया, बिनोद राम, दीपक टोपनो, जिदान कोंगारी, बसंत सिंह, गौरव क्रांति ग्रुप, बिमल सेनापति, सुशीला मुर्मू, बेबी मुर्मू, लक्ष्मी हेंब्रम, मो. सलीम समेत कई लोग मौजूद थे.