मुसाबनी : एक नंबर स्थित आदिवासी कला संस्कृति केंद्र में प्रखंड माझी परगना महाल द्वारा ग्राम सभा का 29वां स्थापना दिवस आज धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पावड़ा तोरोप परगना रवि हांसदा ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ महाल का झंडा फहराकर तथा पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया.
ग्राम सभा सशक्त करने पर विचार-विमर्श
मौके पर सभी ग्राम प्रधानों को शुभकामनाएं दी गई. 29वां ग्राम सभा दिवस पर पेसा कानून को लेकर चर्चा की गई. ग्राम सभा को सशक्त करने पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर नारेबाजी भी की गई. इस मौके पर उपाध्यक्ष जगदीश बास्के, सचिव भागुलाल किस्कू, मातु मार्डी, चंद्राय मुर्मू समेत प्रखंड के माझी बाबा उपस्थित थे.