Ij Desk : ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने अपने से इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं, उनके इस्तीफा को मंजूर भी कर लिया गया है. साथ ही, उनकी जगह मिजोरम के राज्यपाल डॉक्टर हरी बाबू कांभांपती को ओडिशा का नया राज्यपाल भी बना दिया गया है. इस पूरे प्रकरण को लेकर अभी से ही कई तरह की चर्चाएं होने लगी है. इसमें से सबसे बड़ी चर्चा पर गौर करें तो सवाल यह भी उठ रहा है कि-क्या भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद रघुवर दास को दिया जा सकता है ? इस चर्चा को बल मिलने का कारण भी है. दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल पूरा हो चुका है. अब केंद्रीय मंत्री भी बन चुके हैं. इसे लेकर भाजपा में फिलहाल राष्ट्रीय अध्यक्ष की खोज भी चल रही है. बहरहाल जब तक पार्टी की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती है, तब तक इसे चर्चा या अटकल ही माना जा रहा है. वहीं, दूसरी चर्चा पर गौर करें तो यह भी कहा जा रहा है कि झारखंड भाजपा संगठन के रघुवर दास को महत्वपूर्ण पद भी दिया जा सकता है. इसकी साफ वजह है बीते विधानसभा चुनाव में राज्य में भाजपा का दयनीय प्रदर्शन. वैसे भी रघुवर दास न सिर्फ राज्य के सबसे सफल मुख्यमंत्री में एक रहे हैं, वहीं पार्टी संगठन के शीर्ष पद पर रहकर भी उन्होंने बेहद सफलता प्राप्त की है. यह उनके सांगठनिक क्षमता को दर्शाता है. इतना ही नहीं, बीते विधानसभा चुनाव में जहां कई भाजपा के कई दिग्गजों को मुंह की खानी पड़ी. उसके बावजूद जमशेदपुर पूर्वी से उनकी बहू पूर्णिमा दास शानदार जीत हासिल करने में सफल रही. इससे भी पार्टी में रघुवर दास का कद बेहद बढ़ा है. अब देखना है कि पार्टी आलाकमान उन्हें लेकर आगे क्या फैसला लेता है.