पूर्वी सिंहभूम : दो माह का राशन नहीं देने और कम राशन देने के आरोप में हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के राशन डीलर उत्पल बोस को एक माह पूर्व संस्पेंड किए जाने के मामले में गुरुवार को कार्डधारी डीलर के समर्थन में आ गए. इस दौरान मुखिया देवी कुमारी भुमिज के नेतृत्व में कार्डधारियों ने प्रखंड कार्यलय पर प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शनकारियों का साफ आरोप था कि बगैर जांच के ही डीलर को सस्पेंड कर दिया गया है. सूचना मिली है कि मामले की जांच के लिए एक टीम जिले से आई हुई है. जल्द ही मामले का पटाक्षेप होने की संभावना है.
32 लोगों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा गया था डीएसओ को
गांव के लोगों का कहना है कि डीलर के खिलाफ 16 अगस्त को 32 लोगों ने हस्ताक्षर कर डीएसओ को घटना की लिखित शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि डीलर की ओर से दो माह का राशन नहीं दिया गया है. इसके एवज में सस्पेंड करने की मांग की गई थी. एक माह पहले डीलर को सस्पेंड भी कर दिया गया.
हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में दो लोग नहीं हैं दुनिया में
ज्ञापन के बारे में लोगों को पता चला है कि जिनकी मृत्यु 2 साल और 4 साल पहले ही हो चुकी है उसके नाम पर भी हस्ताक्षर कर ज्ञापन सौंपा गया था. इसमें विश्वजीत सरदार की दो साल पहले मृत्यु हो चुकी है. इसी तरह से फूलमनी सरदार 4 साल पहले ही दुनिया छोड़ चुकी है. बताया जा रहा है कि जांच का जिम्मा एमओ को सौंपा गया था, लेकिन उनपर आरोप है कि धरातल पर नहीं गए और न ही कार्डधारियों से ही मिलने का काम किया.
जांच की मांग करने के पहले ही पहुंच गई टीम
गुरुवार को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कार्डधारियों ने की है, लेकिन उसके पहले ही एक जांच टीम पहुंच गई है. राशन वितरण की बात करें तो बगैर फिंगर लगाए हुए राशन नहीं मिलता है. डीलर का साफ कहना है कि वे प्रत्येक माह राशन देते आ रहे हैं. सस्पेंड करने के पहले उनका पक्ष लेने का भी काम नहीं किया गया है. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. कार्डधारियों काकहना है कि शिकायत करने वाले लोगों की भी जांच होनी चाहिए.