जमशेदपुर : शहर के परसूडीह ईलाके के रहने वाले राष्ट्रीय सूड़ी समाज के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सनत मंडल ने अपने पद से ईस्तीफा दे दिया है. यह इस्तीफा उन्होंने समाज के केंद्रीय महासचिव के नाम पर भेजा है. उनका कहना है कि वे अपना इस्तीफा व्यक्तिगत कारणों से दे रहे हैं, लेकिन समाज सेवा का काम आगे से भी करते रहेंगे.
समाज को एकजुट करने में मिला सहयोग
सनत मंडल ने कहा कि इस बीच उन्हें समाज के लोगों को एकजुट करने में काफी सहयोग मिला है. लोगों के बल पर ही झारखंड के कोने-कोने में कार्यक्रम का आयोजन कर समाज के लोगों को एकजुट किया. इस बीच काफी कुछ सीखने को भी मिला है. यह अनुभव भविष्य में काम आएगा. सनत मंडल ने इस्तीफे को स्वीकार करने की मांग महासचिव से की है.