मुसाबनी : मुख्य सड़क के समीप स्थित जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में नए मंदिर भवन निर्माण की छत ढलाई कार्य का शुभारंभ सुबह पूजा-पाठ के साथ की गई. मौके पर मंदिर के राजा वीरेंद्र नाथ सिंहदेव भी मौजूद थे. इस अवसर पर वीरेंद्र नाथ सिंहदेव ने पूजा-अर्चना कर मंदिर के छत ढलाई निर्माण का कार्य का शुभारंभ किया.
सहयोग से हो रहा है निर्माण
मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जीसी सतपति, भाजपा नेता दिनेश साव, महिला समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे. मौके पर पुजारी मुरारी मोहन मिश्रा ने पूजा कराई. आपसी सहयोग से भव्य मंदिर निर्माण का कार्य सफल हो पा रहा है. इसके लिए मंदिर कमेटी के पदाधिकारी ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है.