जमशेदपुर : पिछले कुछ सालों से चक्रधरपुर में पशु चोर गिरोह सक्रिय हैं. यहां दिन-दहाड़े पशुओं की चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. अब इन चोरों का चोरी करने का तरीका भी बदल गया है. चोर अब पशुओं की चोरी करने के लिए लग्जरी गाड़ी का प्रयोग करने लगे हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब दो बकरी चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया. मामला चक्रधरपुर रेलवे कॉलोनी की है.
आरई कॉलोनी की है घटना
पशु चोर दोपहर में ओडिशा नंबर की कार से रेलवे के आरई कॉलोनी क्षेत्र में आते हैं. फिर गाड़ी को पशु के सामने रोक कर चारा फेंककर सामने बुलाते हैं. जैसे ही गाड़ी के ड्राइविंग सीट के पास बकरी पहुंचता है वे तुरंत उसे झपट्टा मारकर पकड़कर अंदर घुसा लेता है.
चेहरा साफ आ रहा है नजर
इसी तरह से चोरों ने दो बकरियों की चोरी कर ली. इसके पहले भी चोरों ने इस तरह से घटना को अंजाम दिया था. उस समय भी चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. बकरी चोर का चेहरा साफ नजर आ रहा है. देखना होगा पुलिस अब जांच कर चोर के विरुद्ध कार्रवाई करने में सफल हो पति है या नहीं.