जमशेदपुर : जिले के टाटा पटमदा मुख्य मार्ग जो की ग्रामीण क्षेत्र को शहर से जोड़ने वाली एक लाईफ लाइन सड़क हैं। इस सड़क की हालत तो जर्जर हो ही गई है।सड़क पर जगह जगह बने पुलिया भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके है।रात के अंधेरे में इस पुल को पार करने में डर बना हुआ रहता है। प्जिले के अंतर्गत दस साल के अंतर्गत बनी अधिकांश सड़के बदहाली का रोना रो रही है। सड़के तो जर्जर हुई है। इन सड़कों पर बनी पुल पुलिया भी काफी गंभीर स्थिति में हैं।टाटा पटमदा मुख्य मार्ग पर भादुड़ीह के पास पुल काफी भयावह हो चुका है। बारूडिह निवासी करमू सिंह बताते है कि इस सड़क में लोगों को रात के अंधेरे में चलने में काफी डर लगता है। दो वाहन एक साथ पुल के सामने आ जाने से अचानक पुल पर रेलिंग टूटा रहने के कारण दुर्घटना हो सकती है।जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं।