चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले में न सिर्फ नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज है बल्कि नक्सलियों के आय के श्रोतों पर भी सुरक्षाबलों का हमला तेज है। जिले के विभिन्न जंगलों में नक्सलियों द्वारा चोरी छिपे की जा रही पोस्तो अफीम की सुरक्षाबल के जवान धावा बोल रहे हैं. इसी क्रम में जिले के टेबो थाना क्षेत्र के मसूरबेड़ा और पारया गाँव में सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने में की जा रही पोस्तो अफीम की खेती को नष्ट कर दिया। मसुरबेड़ा गाँव में करीब चार एकड़ की खेत पपर पोस्तो की खेती की गयी थी जबकि पराया गाँव में करीब पाँच एकड़ भूमि पर अवैध रूप से पोस्तो की फसल लहलहा रही थी। पोस्तो की अवैध फसलों को नष्ट करने के बाद इस संबंध में टेबो थाना में अवैध अफीम ( पोस्ता ) खेती करने वालों को चिन्हित करते हुए सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. पोस्तो अफीम की खेती को नष्ट करने के अभियान में चक्रधरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई की गय। पुलिस निरीक्षक चन्द्रशेखर कुमार, चक्रधरपुर अंचल पुलिस अवर निरीक्षक सुबोध सिंह मुण्डा, बंदगाँव थाना प्रभारी बूधवा उराँव थाना, टेबो थाना प्रभारी प्रवीन सिंह चौधरी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।