सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल स्थित पेयजलापूर्ति योजना कभी भी नियमित एवं सुचारू रूप से बहाल नहीं हो सकी। इसका खामियाजा आम ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। वर्तमान में मात्र तीन हजार रुपया के गुटखा के मरम्मत के लिए चांडिल क़े स्टेशन बस्ती और लेंगडीह के करीब चार सौ घरों में पेयजलापूर्ति बंद है। इससे इस क्षेत्र में पेयजल संकट गहराया हुआ है तथा ग्रामीण पेयजल समस्याओं से जूझ रहे है। जबकि पीएचइडी विभाग फंड का रोना रोकर अपना हाथ खड़ा कर दिया है। पानी सप्लाई में उपयोग में आने वाले गुटखा पिछले एक माह से खराब है। जिसकी मरम्मती में करीब तीन हजार रुपया खर्च होंगे। पीएचइडी विभाग मरम्मती का ग्राम जल स्वस्छ्ता समिति के माथे ठीकरा फोड़ रही है। विभाग का कहना है कि मरम्मती का काम कराने का जिम्मा ग्राम जल स्वस्छ्ता समिति को है। इसके बावजूद विभाग मरम्मती के लिये गुटखा को भेजा दिया है। मरम्मती होकर आते ही सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति बहाल होगी। पिछले एक माह से पेयजल आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष है।