Home » Jamshedpur : स्वर्गीय प्रवीण सिंह सेवा समिति की ओर से पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने महिला समिति को बांटे बर्तन, क्रिकेट सेट पाकर बच्चों के खिले चेहरे
Jamshedpur : स्वर्गीय प्रवीण सिंह सेवा समिति की ओर से पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने महिला समिति को बांटे बर्तन, क्रिकेट सेट पाकर बच्चों के खिले चेहरे
जमशेदपुर/ आदित्यपुर : पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने अपने अनुज सह जाने-माने समाजसेवी स्व. प्रवीण सिंह की याद में एक ओर जहां पश्चिम बागबेड़ा प्रधान टोला में महिला समिति के बीच बर्तन का वितरण किया, वहीं खेलकूद को बढ़ावा देने को लेकर खेल सामग्री भी बांटे. कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय प्रवीण सिंह सेवा समिति की ओर से किया गया था. इस दौरान पश्चिम बागबेड़ा प्रधान टोला में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के हाथों महिला समिति के बीच बर्तन के साथ खेल को बढ़ावा देने को लेकर सामग्री भी प्रदान किए गएं. इस मौके पर मुख्य रूप से स्थानीय मुखिया सुश्री जमुना हांसदा, नीलिमा सोरेन, रूपा देवी, विजय सिंह, प्रदीप सिंह, नरेश लाल, अभिजीत मिश्रा, भगवान साह समेत कई जाने-माने लोग मौजूद रहें. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं, दूसरी ओर आदित्यपुर एम टाइप स्थित अपने आवास के समीप दुर्गा पूजा मैदान में कॉलोनी के बच्चों को खेलकूद में रुचि बढ़ाने के लिए क्रिकेट सेट देकर प्रोत्साहित किया. इस दौरान क्रिकेट सेट पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे. मौके पर मौजूद बच्चों को पूर्व विधायक पढ़ाई-लिखाई के साथ खेलकूद के महत्व से वाकिफ कराया. उन्होंने कहा कि पढ़लिखकर बेहतर इंसान बनना जरूरी है, लेकिन उसके साथ खेलकूद का अपना ही महत्व है. इससे शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक विकास भी होता है. यह जीवन के किसी भी कठिन परिस्थिति का सामना करने में बेहद सहायक होता है. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं, बच्चों ने क्रिकेट सेट पाकर पूर्व विधायक अरविंद सिंह के प्रति आभार जताया. इस अवसर पर टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष भगवान सिंह आदित्यपुर के समाजसेवी वीरेंद्र सिंह के अलावा अन्य सामाजिक संगठन से जुड़े लोग मौजूद रहें. इस बीच पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने गोविंदपुर में क्षत्रिय संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की.