Home » Adityapur-Rit Police : एएसआई शुभंकर कुमार के छुट्टी को लेकर उठे विवाद ने लिया नया मोड़, पुलिस अधिकारी ने “न्याय की लड़ाई” करार देते हुए अपने लिए बताया खेल
Adityapur-Rit Police : एएसआई शुभंकर कुमार के छुट्टी को लेकर उठे विवाद ने लिया नया मोड़, पुलिस अधिकारी ने “न्याय की लड़ाई” करार देते हुए अपने लिए बताया खेल
Saraikela : सरायकेला जिले के पुलिस एएसआई शुभंकर कुमार और विभाग के बीच छुट्टी को लेकर उठा विवाद अब एक नया मोड़ ले चुका है. अधिकारी ने इसे “न्याय की लड़ाई” बताते हुए कहा कि यह उनके लिए अब खेल जैसा बन गया है. लेकिन वह अपने अधिकारों के लिए अंत तक लड़ाई लड़ेंगे. शुभकर कुमार ने खुलासा किया कि उन्होंने छुट्टी के लिए एसपी को आवेदन दिया था, लेकिन कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिला. एसडीपीओ ने व्यक्तिगत रूप से उन्हें छुट्टी पर जाने की अनुमति दी, लेकिन अधिकारी ने कहा कि उनके पास तत्काल छुट्टी पर जाने का कोई कारण नहीं था.
गवाही देना प्राथमिकता
अधिकारी ने कहा कि 9 जनवरी को सरायकेला कोर्ट में एक मामले की गवाही देना उनकी प्राथमिकता थी. इसीलिए उन्होंने छुट्टी के लिए 10 या 11 जनवरी की तारीख प्रस्तावित की. उन्होंने कहा कि विभागीय कार्रवाई खेल बन चुकी है.
साल भर बिना छुट्टी के काम
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पूरे वर्ष 2024 में एक भी छुट्टी नहीं ली. अब जब छुट्टी देने की बात हो रही है, तो वह इसे अपने अधिकार के रूप में देखते हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि अगर उन्हें छुट्टी से वंचित किया जाता है, तो दोषी अधिकारियों के वेतन से कटौती कर उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए.
न्यायालय जाने की संभावना
अधिकारी ने कहा कि यदि विभाग से न्याय नहीं मिलता, तो वह न्यायालय का रुख करेंगे. उन्होंने विभाग को परिवार की तरह मानते हुए कहा कि अगर परिवार न्याय नहीं देगा, तो उन्हें बाहर से न्याय मांगना पड़ेगा.
विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल
उन्होंने कहा कि यह मामला केवल एक छुट्टी विवाद का नहीं है, बल्कि विभागीय कार्यप्रणाली और कर्मचारियों के अधिकारों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है. अधिकारी के बयान ने इस बहस को और तेज कर दिया है कि क्या पुलिसकर्मियों के अधिकारों का सम्मान किया जा रहा है. मामला अभी विचाराधीन है, लेकिन यह घटना पुलिस विभाग के भीतर कर्मचारियों की स्थिति और अधिकारों की मांग को लेकर एक बड़ी चर्चा छेड़ रही है.