JHARKHAND : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की ओर से 6 दिसंबर को रांची में एक समारोह का आयोजन कर लोगों को कह दिया गया कि उनके खाते में 2500 रुपये गिरा दिए गए हैं, लेकिन यह राशि किसी के खाते में नहीं गिरी है. इस तरह की शिकायत पिछले चार दिनों से मिल रही है. खाते से रुपये निकालने के लिए लोग जब बैंक पहुंच रहे हैं, तब पता चल रहा है कि झारखंड सरकार की ओर से मोबाइल पर मैसेज तो भेज दिया गया है, लेकिन खाते में पैसा नहीं भेजा गया है. ऐसी भी खबर आ रही है कि कुछ महिलाओं के खाते में रुपये आए भी हैं, लेकिन अधिकांश इससे वंचित हैं.
बैंक मैनेजर को हो रही परेशानी
मंईयां सम्मान योजना के लाभुक जब बैंक जाकर खाते से रुपये निकालना चाह रहे हैं तो उन्हें बताया जा रहा है कि खाते में रुपये ही नहीं हैं तो वे कहां से देंगे. इसको लेकर लोग बैंक के साथ-साथ प्रखंड और अंचल कार्यालय में भी जाकर हंगामा कर रहे हैं. इस तरह की शिकायतें कई बैंकों से मिली है.
पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले से भी शिकायत
इस तरह की शिकायत पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले से भी मिल रही है. जमशेदपुर प्रखंड की बात करें तो बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची थी और रुपये की जानकारी मांगी, लेकिन किसी के पास भी इसका जवाब नहीं था. ठीक इसी तरह की शिकायत सरायकेला-खरसावां जिले से भी मिली है. अब मंईयां सम्मान योजना की राशि को लेकर लोग तरह-तरह की बातें भी करने लगे हैं.