रांची : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में आज संविधान गौरव अभियान को लेकर बैठक की गई. बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, संयोजक अमर कुमार बाउरी, सह संयोजक सहित जिले के संयोजक एवं सह संयोजक ने भाग लिया. बैठक में सभी वक्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चरित्र और उनके संघर्ष का व्याख्यान किया. वक्ताओं ने कांग्रेस के उन पहलुओं की भी चर्चा की गयी जिसमें संविधान के गलत उपयोग, बाबा साहब के साथ अपमान किया गया था.
झारखंड में 15 से 25 तक संविधान गौरव अभियान
वक्ताओं ने कहा कि संविधान गौरव अभियान की जरूरत आज इसलिए है क्योंकि आम जनता के बीच विरोधी पार्टियां कई भ्रांतियां को फैला रही है. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए संविधान गौरव अभियान के संयोजक एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी कहा कि भारत देश के संविधान की गौरवशाली 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 11 जनवरी से 25 जनवरी तक व्यापक स्तर पर संविधान गौरव अभियान की शुरुआत देश भर में की गई है. वर्तमान में झारखंड में सदस्यता अभियान चल रहा है. झारखंड में 15 से 25 जनवरी तक इस अभियान को चलाया जाएगा. कार्यक्रम के माध्यम से भारत के संविधान की खूबसूरती, उसकी ताकत, बाबा साहब के देश के प्रति सोच, संदेशों को और साथ ही कांग्रेस के द्वारा बाबा साहब के साथ किए गए अपमानों को और भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बाबा साहब को दिए जब सम्मान को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा.