जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को धर-दबोचा है, जबकि तीन की तलाश जारी है. घटना सिदगोड़ा वर्कर्स फ्लैट में बीते 31 दिसंबर की रात की है. इसे लेकर गुरूवार को पीड़ित परिवार ने थाने में मामला दर्ज कराया. आरोपियों में संतोष यादव, रुपचंद्र और कल्लाह शामिल है. जानकारी के मुताबिक परिचित होने के कारण उनका पीड़ित परिवार के घर में आना-जाना था. घटना की रात पीड़िता घर में अकेली थी. इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. साथ ही, पीड़िता को घटना की जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी भी दी. इस कारण बच्ची ने घरवालों को घटना की कोई जानकारी नहीं दी. हालांकि, कुछ दिनों बाद उसने सारी बातें अपने घरवालों को बताई. उसके बाद गुरुवार को पीड़िता के साथ उसका परिवार सिदगोड़ा थाना पहुंचा और मामले की शिकायत की. इस बीच पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. आगे दो आरोपियों की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है. इसे लेकर छापेमारी अभियान जारी है.