जमशेदपुर : सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर में प्रोन्नत होने वाले इंस्पेक्टरों को जिले के एसएसपी किशोर कौशल की ओर से बैज लगाकर उन्हें उत्साहित करने का काम किया गया. इस बीच एसएसपी ने सभी से मन लगाकर काम करने को कहा. उनसे अपील की गई है कि उन्होंने जो पेशा चुना है उसमें जिम्मेवारियां ज्यादा है. जिम्मेवारियों को ठीक तरह से निभाना और सभी को लेकर चलना है. जरूरत पड़ने पर वरीय पुलिस अधिकारी उन्हें पूरा सहयोग करेंगे.
पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने भी सराहना
वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस एसोसिएशन के सदस्य भी मौजूद थे. एसएसपी की इस पहल का सभी इंस्पेक्टरों ने ही नहीं बल्कि एसोसिएशन और सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने भी सराहना की है.