सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के चौका थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर चौका के मार्शल फैक्ट्री दुबराजपुर में बीते दिनों रात के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक प्रदीप मांझी की मौके पर ही मौत गई थी. बावजूद इसके दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर मालिक ने चालक का शव छुप-छुपाकर गांव लेते चलता बना. साथ ही, ट्रैक्टर को भी छुपा दिया. इसके पीछे कारण ट्रैक्टर पर अवैध बालू लदा होना ही बताया जा रहा है. हालांकि, ट्रैक्टर मालिक तापस मंडल ने सिर्फ इतना ही नहीं किया. बताया जा रहा है कि उसने काशीडीह में चालक के शव को लेकर उसके भाई से भी बात की और उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी भी कर ली गई. इस बीच मामले की जानकारी चौक थाना प्रभारी बजरंग महतो को मिल चुकी थी. फिर उन्होंने तत्काल कार्रवाई की. पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला अस्पताल भेजा. आगे इस पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.