जमशेदपुर : सोनारी के खुंटाडीह डी ब्लॉक में छापेमारी कर पुलिस टीम ने 136 पीस नशीला कफ सीरप के साथ मकान मालिक मोनी बोरकर उर्फ गौतम बोरकर को गिरफ्तार किया है. इसके बारे में एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली हुई थी. इसके बाद ही छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 23 लीटर देशी महुआ शराब, दो मोबाइल फोन, 107 पीस विनक्रेक्स कफ सीरप और वनरेक्स कफ सीरप 29 पीस बरामद किया है.
इनकी बनी थी छापेमारी टीम
छापेमारी टीम में पुलिस मुख्यालय 2 डीएसपी निरंजन तिवारी, सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद, एसआई अमित कुमार चौधरी, धनंजय कुमार सिंह, एएसआई उमेश सिंह, अनमोल कुमार झा आदि शामिल थे.