Ranchi : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास शुक्रवार को विधिवत भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा के प्रदेश कार्यलय में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उन्होंने दोबारा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र राय और सांसद आदित्य साहू, संजय सेठ समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें.
सदस्यता ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा और वीरों की पावन भूमि, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा बनाये गए झारखंड राज्य की भूमि पर अपनी पुरानी भूमिका में लौटकर ऐसा लग रहा है कि जैसे मां के आंचल तले वापस आया हूं. राज्यपाल होना गरिमा की बात होती है लेकिन संगठन का दास होना गर्व की बात होती है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधान सेवक हैं और मैं भी सेवक बन कर आपकी सेवा में हाजिर हूं. सूर्य उत्तरायण में जाएगा, लेकिन इस बार वर्ष 2025 का सूर्य महाकुंभ के साथ आया है और इस महाकुंभ में अमृत पान झारखंड का हर निवासी करेगा. विगत वर्ष 2024 से सबक लेते हुए 2025 के नए वर्ष में नई ऊर्जा, नई उमंग और नए उत्साह के साथ हमें झारखंड की जनता के हित के लिए लड़ना है, जूझना है और विजयी होना है. रघुवर दास ने कहा कि आज 10 जनवरी का दिन मेरे लिए ऐतिहासिक दिन है, जहां मैं राष्ट्र की राजनीति करनेवाले एकमात्र लोकतांत्रिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी की 1980 के बाद दूसरी बार सदस्यता ले रहा हूं. 26 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को राज्यपाल बनने से पूर्व मैंने पार्टी के सदस्य से इस्तीफा सौंपा था. यह मेरे लिए भावूक पल था. आज दूसरी बार सदस्यता लेते हुए मुझे काफी हर्ष हो रहा है. इसके लिए राष्ट्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत झारखंड के हमारे प्यारे कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट करता हूं. (नीचे भी पढ़ें)
वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में पूरी पार्टी ने एकजुट होकर विजय दिलाने के संकल्प के साथ दिन-रात मेहनत की, इसकी मैं प्रशंसा करता हूं, लेकिन परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहे. राजनीतिक जीवन में हार जीत लगी रहती है. जय पराजय जीवन का हिस्सा है. हम लोगों ने वह दिन भी देखा है जब 1984 में हमारे दो सांसद थे, तब विपक्षी हम दो हमारे दो बोलकर हमारी खिल्ली उड़ाते थे, लेकिन जैसा आप सभी को पता है कि भाजपा का जन्म ही हुआ है राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने के लिए, ना कि सत्ता सुख भोगने के लिए. उन्होंने कहा कि सत्ता हमारे लिए साधन है, जनता की सेवा करने का. सत्ता मेवा का साधन नहीं है. देश के लोगों ने भाजपा का शासन देखा है. इसी कारण लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र में एनडीए की सरकार आई है. आज देश के 22 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की सरकार हैं. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने जो जनादेश दिया है, मैं उसका सम्मान करता हूं. झारखंड की जनता ने गठबंधन की सरकार को राज करने का बहुमत दिया है. इंडी गठबंधन ने चुनाव में जो वादे किए थे, उसी के आधार पर उन्हें जनादेश मिला है. इसका हम सम्मान करते हैं. वही जनता ने विपक्ष को भी मजबूती के साथ सरकार पर दबाव बनाने का जनादेश दिया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता सरकार से अपील किया कि वह अपने वादे पूरे करें. हम कुछ महीने इंतजार करेंगे कि गठबंधन सरकार जनता से किये अपने वादों को पूरा करें, अन्यथा भाजपा जनहित के मुद्दे पर सड़क से लेकर सदन तक सरकार को वादे पूरा करने के लिए मजबूर करेंगे.