जमशेदपुर : आदिवासी छात्र एकता के संयोजक इन्द्र हेंब्रम ने कहा है कि चौकीदार की परीक्षा में भारी घालमेल विभागीय स्तर पर किया जा रहा है. अगर परीक्षा को रद्द नहीं किया जाता है तो इसके विरोध में जमशेदपुर के साथ-साथ पूर्वी सिंहभूम जिले में बंद कराया जाएगा. इसके अलावा जुलूस, धरना और प्रदर्शन का भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
परीक्षा में प्राप्त अंक का खुलासा क्यों नहीं
आदिवासी छात्र एकता का कहना है कि जब परीक्षा ली गई है तब परीक्षा में प्राप्त अंक का खुलासा क्यों नहीं किया गया? शारीरिक परीक्षा भी 31 दिसंबर को ली गई थी, लेकिन उसके अंक का भी खुलासा नहीं किया गया है. आखिर ऐसा क नियमावली का उल्लंघन क्यों किया जा रहा है? इसका जवाब उन्होंने पहले भी जिले के डीसी से मांगा था.
100 अंकों की परीक्षा 50 अंकों में कैसे सिमट गई
आदिवासी छात्र एकता की ओर से यह पूछा गया है कि आखिर 100 की परीक्षा पहले ली गई थी इसके बाद फिर दूसरी बार हुई परीक्षा में अंक को घटाकर 50 कैसे कर दिया गया? इसका विज्ञापन संख्या 01/2024 है.
डीसी से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
आदिवासी छात्र एकता की ओर से इस विषय पर आज डीसी ऑफिस में ज्ञापन सौंपकर मिलने का समय मांगा गया है. संयोजक इन्द्र हेंब्रम का कहना है कि सोमवार को या मंगलवार को 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से मिलने का समय मांगा है. इसकी प्रतिलिपि झारखंड के सीएम, संयुक्त सचिव, कोल्हान आयुक्त और एसएसपी को भी भेजी गई है.