झारखंड : राजधानी रांची की पुलिस ने ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस कारोबार के मास्टरमाइंड कहे जानेवाले कन्हैया कुमार सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली सूचना के आधार पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने यह सफलता हासिल की है. इस टीम ने राजधानी के विद्यानगर स्थित बड़ा मैदान में दबिश देते हुए कन्हैया कुमार समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इसमें कन्हैया के सहयोगी हिमांशु ठाकुर और राकेश कुमार शामिल है. पुलिस ने उनके पास से 10.46 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. सिटी एसपी ने एक प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कन्हैया कुमार बिहार के सासाराम के भाभी जी से ब्राउन शुगर का खेप लेकर रांची आता था. इसके बाद ये दोनों और अन्य लड़कों के माध्यम से विद्यानगर, करम चौक, हरमू मैदान, अरगोड़ा, हिनु, रांची स्टेशन के पास ब्राउन शुगर बिक्री कराया जाता था. कन्हैया कुमार ब्राउन शुगर ज्यादातर अपने लड़कों के माध्यम से बेचता था. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी.