जमशेदपुर : जमशेदपुर के प्रखंड और अंचल कार्यालय के ठीक बाहर बने झोपड़ियों में नशेड़ियों की ओर से अड्डेबाजी करने और वहां पर अनहोनी घटना घटित होने की आशंको को लेकर जिले के डीसी से शिकायत की गई है. यह शिकायत पोटका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे चांद्राय माहली की ओर से की गई है. श्री माहली का कहना है कि उस रास्ते से रात के 9 बजे के बाद लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी होती है.
असामाजिक तत्वों का भी होता है जमावड़ा
डीसी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि ब्लॉक गेट के बाहर दर्जन भर से ज्यादा झोपड़ी बना हुआ है. इन झोपड़ियों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा आधी रात तक होता है. इस कारण इस रास्ते से आवागमन करने में लोगों को भय भी लगा रहता है.
आंदोलन करने की चेतावनी
चांद्राय माहली ने डीसी से मांग की है कि इस दिशा में जांच के बाद कार्रवाई की जाए अन्यथा उनकी ओर से इस दिशा में आंदोलन भी किया जा सकता है. इसके लिए लोग भी गोलबंद होने लगे हैं.