पूर्वी सिंहभूम : जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर पोटका प्रखंड मुख्यालय में दिव्यंगता जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में इएनटी, नेत्र रोग, मुक बधिर, हड्डी रोग और मनोरोग विशेषज्ञों की ओर से दूर-दराज से आए लोगों की जांच की गई. जांच के बाद इन्हें प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा.
सरकार के निर्देश पर पहल
डॉ सुल्ताना ने कहा कि क्षेत्र में छूटे हुए दिव्यांगों की जांच के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. कई दिव्यांग ऐसे हैं जो जमशेदपुर जाकर अपनी जांच नहीं करवा पाते हैं. ऐसे दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर के माध्यम से जांच कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा. सरकार की ओर से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाने का प्रयास है. ऐसे में समाज में दिव्यांग भी आगे बढ़ सकते हैं.