जमशेदपुर : श्रम नियोजन और प्रशिक्षण विभाग की ओर से शनिवार को गोलमुरी अवर नियोजनालय कार्यालय परिसर में मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इसमें राज्य भर की 25 कंपनियों की ओर से 2919 पदों पर नियुक्तियां की गई.
बिना परीक्षा के इंटरव्यू से चयन
खास बात यह रही कि अभ्यर्थियों को बिना परीक्षा के केवल इंटरव्यू से चयन किया गया. इसमें सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाईजर, चालक, जेसीबी ऑपरेटर, मैनेजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, मेकानिकल फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन सहित अन्य पदों पर भर्ती ली गई.
उम्र सीमा थी 18 से 55 वर्ष
राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से झारखंड सरकार की ओर से रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है. रोजगार मेले में भाग लेने के लिए युवाओं की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा तथा स्नातक पास निर्धारित की गई थी. रोजगार मेला में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 55 वर्ष निर्धारित की गई थी. इसे लेकर युवक-युवतियों में उत्साह देखा गया. काफी संख्या में युवा नियोजनालय पहुंचे और रोजगार के लिए साक्षात्कार दिया.