Home » शाहरूख खान मानगो से गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला
शाहरूख खान मानगो से गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला
शाहरूख खान को गिरफ्तार करने के पहले पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला था. इसके बाद ही घटना की पुष्टी हो गई. पुलिस अभी उससे पूछचाछ करके सामान की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.
जमशेदपुर : शाहरूख खान को शहर की मानगो की पुलिस ने अपराधिक घटना को अंजाम देकर निकलते हुए गिरफ्तार किया है. इस बीच उसने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है. अब पुलिस उसकी निशानदेही पर सामान को बरामद करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
मानगो रोड नंबर 14 में की थी चोरी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 10 जनवरी की रात मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 14 में मो. जहीर के घर में चोरी हुई थी. घटना को पड़ोसी शाहरूख खान उर्फ एलियन ने अजाम दिया था.
सीसीटीवी कैमरे ने खोला राज
पूरी घटना का राज तब खुला जब मानगो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. ठीक घटना को अंजाम देकर शाहरूख को बाहर निकलते हुए देखा गया. इसके पुलिस ने पहले मामले की जांच की और आरोपी की पहचान की थी.
जेवर और मोबाइल चोरी का है आरोप
शाहरूख खान पर आरोप है कि उसने मो. जहीर के घर में घुसकर जेवर और मोबाइल की चोरी की है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को चोरी का सामान हाथ नहीं आया है, लेकिन पुलिस इसके लिए प्रयासरत है.
हिस्ट्रीशीटर है आरोपी
आरोपी के बारे में मानगो पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ पहली बार चोरी का मामला दर्ज नहीं हुआ है बल्कि पहले भी इस तरह के मामले में वह जेल जा चुका है. कुल मिलाकर वह हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस अभी मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.