Home » Saraikela-Press Sammelan : सरकारी योजनाओं में मीडिया का फीडबैक जरूरी, जिला जनसंपर्क विभाग की ओर से आयोजित प्रेस सम्मेलन में बोले उपायुक्त रविशंकर शुक्ला
Saraikela-Press Sammelan : सरकारी योजनाओं में मीडिया का फीडबैक जरूरी, जिला जनसंपर्क विभाग की ओर से आयोजित प्रेस सम्मेलन में बोले उपायुक्त रविशंकर शुक्ला
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने कहा- मीडिया की कई खबरों से पुलिस को मिलती है अहम जानकारी
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा शनिवार को जनसंपर्क कार्यालय में प्रेस सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत समेत जिले के तमाम पत्रकार मौजूद थे. इस मौके पर अपने संबोधन में उपायुक्त रविशंकर शुक्ल ने कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में त्रुटि संबंधित खबरें मीडिया में प्रमुखता से आने के बाद जिला प्रशासन को भी इसकी जानकारी होती है. लिहाजा मीडिया फीडबैक सरकारी योजनाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. (नीचे भी पढ़ें)
इससे पहले पत्रकारों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत मीडिया सम्मेलन में उपायुक्त ने पत्रकारों की समस्याओं को जानते हुए उनके निदान की बात कही. उपायुक्त ने कहा कि जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड और आंचलिक पत्रकारों को किस प्रकार सहायता मिले, इस पर जिला प्रशासन बेहतर प्रयास करेगी. कार्यक्रम में मौजूद पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने कहा कि कई बार मीडिया में ऐसी खबरें प्रकाशित होती है जिसकी भनक तक हमें नहीं होती. लिहाजा मीडिया हमारे लिए आंख-कान का भी काम करती है. कार्यक्रम में सरायकेला जिला प्रशासन के कई प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें.