जमशेदपुर : स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मानगो के विवेकानंद इंटरनेशल स्कूल में दो दिवसीय राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया है. इसका उद्घाटन जमशेदपुर की एसडीओ शताब्दी मजूमदार के हाथों हुआ. इस कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के विचारों पर आधारित मधुर गीत, सुंदर लघु नाटिकाएं , वक्तव्य एवं स्वदेश मंत्र प्रस्तुत किए. समाज के सभी वर्गों के महत्व को दर्शाता छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत फैंसी ड्रेस ने सभी का मन मोह लिया. चार छोटे छोटे बच्चों ने स्वामी विवेकानन्द की वेश भूषा धारण करके उनके वक्तव्यों को बोला, जिसे बेहद सराहा गया. (नीचे भी पढ़ें)
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शताब्दी मजूमदार के अपने प्रेरणाप्रद भाषण ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया. वहीं भविष्य की तैयारी कैसे करें, इसे लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिए. उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं आधुनिक विषयों में होने वाले निरंतर विकास की सराहना की. स्कूल की प्रिंसिपल डॉ निधि श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण में एसडीओ शताब्दी मजूमदार का आभार जताया और स्वामी जी के देश प्रेम एवं राष्ट्रीय भावना को आत्मसात करने का आवाहन किया. कार्यक्रम का संचालन शाहनवाज खान ने किया. इस कार्यक्रम में एडमिन सौम्य दीप के अलावा अभिभावक, शिक्षक शिक्षिकाएं , छात्र छात्राएं और स्टाफ उपस्थित रहें.