जमशेदपुर : घाटशिला व्यवहार न्यायालय में राज्य स्तरीय विधिक सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद मौके पर मुख्य अतिथि थे. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित शिविर में न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद के अलावा न्यायाधीश, झारखंड उच्च न्यायालय, प्रशासनिक न्यायाधीश, जमशेदपुर एवं कार्यकारी अध्यक्ष, झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा) रांची आदि मौजूद थे. विशिष्ठ अतिथियों में सदस्य सचिव झालसा रंजना अस्थाना, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्वी सिंहभूम अनिल कुमार मिश्रा, डीसी अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, बार एसोसिएशन घाटशिला के अध्यक्ष राकेश शर्मा आदि मौजूद थे.
घाटशिला जेल का भ्रमण
घाटशिला पहुंचने से पहले झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद व्यवहार न्यायालय जमशेदपुर पहुंचे. उसके बाद घाटशिला जेल का भ्रमण किया. तत्पश्चात अनुमंडल व्यवहार न्यायालय घाटशिला पहुंचकर नवनिर्मित हाजत भवन का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद का ढोल नगाड़े के साथ पारम्परिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया. हाजत उद्घाटन के बाद घाटशिला व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर के शामिल हुए. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा कहा कि सिविल कोर्ट में आयोजित इस विधिक सेवा एवं सशक्तिकरण शिविर का हिस्सा बनकर हम गौरान्वित
डालसा करा रहा वंचितों को उनके अधिकार का अहसास
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि वंचित व जरूरतमंदों तक निः शुल्क न्याय पहुंचाना डालसा का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि सुदूर से सुदूर गांवों में भी लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से झालसा द्वारा 90 दिन का आउट रिच प्रोग्राम शुरू किया गया है. इसके तहत डालसा के पीएलवी डोर टू डोर कैम्पेनिंग करके ग्रामीणों को उनके अधिकार का अहसास करा रहे हैं. सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का भी काम कर रहे हैं. ताकि कोई भी लाभुक व्यक्ति न्याय से वंचित न रह पाए. कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं से संबंधित करोड़ों रुपये की परिसंपत्तियां का वितरण भी किया गया. न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने बैलून का गुब्बारा उड़ाकर घाटशिला में आउट रिच प्रोग्राम का शुभारंभ भी किया. विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित लगाए गए सभी स्टालों का अवलोकन किया. कार्यक्रम की शुरुआत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान एवं समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया. डालसा सचिव राजेन्द्र प्रसाद ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया.