जमशेदपुर : शहर से सटे जादूगोड़ा थाना अंतर्गत चाटीकोचा और दिगडी डैम के बगल वाले मैदान में इन दिनों अवैध जुआ और हब्बा-डब्बा का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. हालत यह है कि इन जुआ और हब्बा-डब्बा माफियाओं को पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है. खुले मैदान में मुर्गा पाड़ा लगा कर पूरे खेल को बड़ी आराम से अंजाम दिया जाता है.
जानकारों की मानें तो दिगडी डैम में मेन रोड के किनारे वाले मैदान में हर सप्ताह अवैध जुआ और हब्बा-डब्बा का बाजार सजता है. इससे जहां जुआ माफिया मालामाल हो रहे हैं, वहीं आस-पास के ग्रामीण और मजदूर अपनी गाढ़ी पसीने की कमाई जुए के पासो की चाल में लुटा रहे हैं. बता दें कि दिगडी डैम पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां बड़े पैमाने पर हर साल आस -पास के राज्यों से पर्यटक आते हैं. इस अवैध जुए के कारोबार से उन्हें भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कारण यह है कि इस अवैध कारोबार की भीड़ में बड़े पैमाने पर अपराधिक छवि के लोग भी जुटते हैं, जिससे पर्यटन के लिए आयी महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, ऐसा नहीं है की इस रोड पर पुलिस की गश्ती गाड़ी नहीं गुजरती. बावजूद इसके, मजे की बात यह है की पुलिस की इस अवैध कारोबार पर नजर नहीं पड़ती है. स्थानीय लोग इसे इस अवैध कारोबार को लेकर पुलिस का मौन समर्थन करार दे रहे हैं.