रांची : श्री राम जन्मभूमि रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर सनातनी हिंदू रीति पंचांग पौष माह के शुक्ल पक्ष प्रतिष्ठा द्वादशी तिथि को चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति की ओर से पूजा पंडाल स्थल के समीप स्थानीय कलाकारों के द्वारा हरि कीर्तन भजन संध्या का आयोजन किया गया. लगभग 50 तरह के पटाखों के द्वारा आतिशबाजियां सहित बुंदिया और सेव प्रसाद का वितरण त श्रद्धालुओं के बीच किया गया.
आकर्षण का केंद्र रहा कार्यक्रम
चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री झारखंड प्रदेश कर्मवीर सिंह के द्वारा किया गया. इस अवसर पर चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह सहित सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे.