सरायकेला : झारखण्ड राज्य कर्मचारी महासंध की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में जिला कृषि कार्यालय के परिसर में सम्पन्न हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया. इस दौरान 9 फरवरी को चाईबासा में सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें सामाजिक एवं संगठनात्मक विषयों पर विचार किया जाएगा. कार्यक्रम में समाहरणालय, स्वास्थ्य, वन विभाग समेत अन्य विभागों के सैकड़ो कर्मी भाग लेंगे. बैठक में संघ की सदस्यता के लिए निर्णय लिया गया. (नीचे भी पढ़ें)
इस मौके पर राज्य संघ के महामंत्री रविन्द्र नाथ ठाकुर , वरीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव कार्यकारी अध्यक्ष नवीन कुमार, राज्य महाअध्यक्ष राजेश कुमार द्विवेदी , राज्य महासंघ के प्रमंडलीय मंत्री, जिला मंत्री मलिन्द्र नाथ पारित, अनु सचिविय कर्मचारी संघ के सदस्य रंजीत श्रीवास्तव जिला मंत्री मनोरंजन कुमार, कमलेश्वर परिहारी, रिंकु महतो, दिपक कुमार साव, धर्मेंद्र महतो, तनु चंद्र उपस्थित रहे.