जमशेदपुर : शहर के गोविंदपुर में रविवार की रात हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस की नींद खुल गई है. घटना के बाद से ही पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी हुई है. साथ में मुखबिरों को भी घटना का उद्भेदन करने के लिए लगा दिया गया है. इधर ठंड के आते ही चोरी की घटनाओं में पूरे शहर में ही बढ़ोतरी हो गई है.
केक का पैकेट भी नहीं छोड़ा
चोरी की घटना जोजोबेड़ा रेलवे फाटक निवासी राम सिंह की किराना दुकान में घटी है. घटना के बारे में उन्होंने बताया कि दुकान से नकदी समेत कई सामान की चोरी हुई है. चोरों के हाथ एक केक का पैकेट भी आया है
पड़ोसी ने सुबह 6 बजे फोन कर दी जानकारी
राम सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें पड़ोसी ने फोन कर दी थी. इसके बाद जब वे दुकान पर पहुंचे तब आवाक रह गए थे. भीतर जाने पर देखा कि दुकान के भीतर के सभी सामान बिखरे हुए हैं. गल्ला भी टूटा हुआ है और भीतर से नकदी भी गायब है.
सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी. इसके बाद दुकान का मुआयना करने के बाद आस-पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे की जानकी लेकर उसे खंगालने का काम कर रही है.