जमशेदपुर : दो पहिया और चार पहिया वाहनों के कागजातों की जांच और साथ में हेलमेट की जांच सिर्फ जमशेदपुर में ही नहीं हो रही है बल्कि पूरे राज्य और पड़ोसी राज्यों में भी चल रही है. बावजूद इसका प्रभाव वाहन चालकों पर नहीं पड़ रहा है. पुलिस सख्ती से नियमों का पालन कराने का काम रही है, लेकिन इसका प्रभाव वाहन चालकों पर बिल्कुल ही नहीं पड़ रहा है. पूरे कोल्हान में चेकिंग अभियान जोर-शोर से चल रहा है.
जुर्माने से सरकार को हो रही राजस्व की प्राप्ति
नियमों का उल्लंघन करने का फायदा राज्य सरकार को ही हो रहा है. वाहन चालकों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है. वाहन चालकों से एक दिन में 50 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक सिर्फ एक जिले में ही जुर्माना वसूल किया जा रहा है. बावजूद वाहन चालकों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ रहा है. यह अभियान पिछले कई सालों से चलाया जा रहा है. पहले ग्रामीण क्षेत्रों को इस अभियान से अछूता रखा गया था, लेकिन अब सभी जिले में एक साथ अभियान चलाया जा रहा है.