जमशेदपुर : पंडित नोखे मिश्र मेमोरियल ट्रस्ट जमशेदपुर की ओर से मिथिलांचल के नवगांव वासियों के लिए आदित्यपुर स्थित जय प्रकाश उद्यान में वन भोज का विशाल आयोजन किया गया. झारखंड बनने के बाद पहली बार नवगांव वासियों का जय प्रकाश उद्यान में वन भोज का आयोजन किया गया. इस वनभोज में सैकड़ों की संख्या में नवगांव वासी जय प्रकाश उद्यान में पुरुष महिला सहित परिवार के सभी सदस्यों का जुटान हुआ था. इस वन भोज में विशेष अतिथि के रूप में पंडित नोखे मिश्र की धर्मपत्नी महामाया मिश्र खासमहल वासी उम्र 100 भी उपस्थित थी.
इस वनभोज में कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में बच्चों और महिलाओं के म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन भी शामिल रहा. बच्चों के म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में मयंन झा प्रथम, आयुषि मिश्रा द्वितीय, अभियंस मिश्रा तृतीय को पुरस्कार प्रदान किया गया. महिलाओं के म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में अनिता मिश्रा प्रथम, कविता झा द्वितीय और अनुराधा मिश्र तृतीय को पुरस्कार प्रदान किया गया. डांस प्रतियोगिता में अभियांस मिश्रा और सही गलत प्रतियोगिता में अरुण कुमार मिश्रा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. (नीचे भी पढ़ें)
इस वनभोज में कवि के रूप में विवेकानंद झा और दिलीप कुमार मिश्रा ने कविता पाठ किया और लोगों को काफी आनंदित किया. वहीं, कार्यक्रम में कलाकार के रूप में शंकर नाथ झा और आनंद मोहन मिश्रा ने अपने मधुर कंठ से माहौल को संगीतमय बना दिया. पंडित नोखे मिश्र मेमोरियल ट्रस्ट जमशेदपुर के द्वारा नवगांव वासी रुनु मिश्रा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
इस वनभोज को सफल बनाने में रवींद्र कुमार मिश्र उर्फ चंदन, संजय मिश्र, गंगा नन्द मिश्र,राजन मिश्र, शिशिर कुमार मिश्र, अखिलेश कुमार मिश्र, अवधेश कुमार मिश्र चुन चुन मिश्र, राजेश कुमार मिश्र सहित सभी नवगांव वासियों की भूमिका रही. वहीं, इस दौरान बारीडीह, सिदगोड़ा, खासमहल, बागबेड़ा, मानगो एवं सरायकेला खरसावां जिले के लोग भी काफी संख्या में मौजूद रहें. सबों के लिए लजीज मिथिला व्यंजन की भरपूर व्यवस्था की गई थी.