सरायकेला : राजनगर थाना अंतर्गत ग्राम सरजमडीह के जंगल में संचालित अवैध शराब अड्डा को ध्वस्त कर दिया गया. अधीक्षक उत्पाद सरायकेला के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से करीब 700 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट कर दिया. कार्रवाई के दौरान टीम ने 20 लीटर तैयार चूलाई शराब को विधिवत जब्त कर लिया. अवैध शराब अड्डा संचालक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है. अवैध शराब के खिलाफ यह कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक के निर्देशन में की गई. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के उत्पादन और बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें, ताकि ऐसे मामलों पर त्वरित कार्रवाई हो सके.