झारखंड : राज्य के हजारीबाग जिले के कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर पंचायत क्षेत्र में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यहां पदस्थिपत असिस्टेंड ट्रेजरी अकाउंटेंट पिंटू कुमार साव (35) को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना के वक्त वक्त पिंटू अपने घर में सो रहे थे, तभी अपराधियों ने उन्हें दो गोली मार दी. बताया जाता है कि एक गोली बाईं कनपट्टी पर तथा दूसरी गोली सीने में मारी गयी. उसके बाद अपराधी फरार हो गए. घटना के बाद आनन फानन में परिजन पिंटू कुमार को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिंटू कुमार साव करीब डेढ़ वर्ष पहले हजारीबाग जिला के ट्रेजरी में बतौर सहायक कोषागार के पद पर बहाल हुए थे. बहरहाल इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
जानकारी के मुताबिक पिंटू रविवार को छुट्टी होने के कारण शनिवार को अपने घर मधुकरपुर आया था. रात के करीब ग्यारह बजे दो लोग छत से होते हुए घर में घुसे और गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो उन्हें अचेतावस्था में पाया. तत्काल उन्हें जैनामोड़ रेफरल अस्पताल ले गए जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि, अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है पुलिस जांच में जुटी है. इस बीच शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे मामले की जांच जारी है.