Home » जमशेदपुर : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम पहुंची एमजीएम अस्पताल, पीजी के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की हो रही है जांच, पैथोलॉजी, सर्जरी व पिडीया पर टीम की नजर
जमशेदपुर : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम पहुंची एमजीएम अस्पताल, पीजी के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की हो रही है जांच, पैथोलॉजी, सर्जरी व पिडीया पर टीम की नजर
जमशेदपुर : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की तीन अलग-अलग टीम मंगलवार को एमजीएम अस्पताल पहुंची। यहां पर टीम के अधिकारी एमजीएम अस्पताल में पीजी के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच कर रहे हैं। जांच में मुख्य रूप से सर्जरी, पैथोलॉजी और पिडीया विभाग की जांच की जा रही है। इस बीच टीम के अधिकारी सभी मूलभूत सुविधा को देख रहे हैं। इसके पैथोलॉजी की जांच एमजीएम मेडिकल कॉलेज में की जा रही है।
पास होने में मिल सकती है और छह सीटें
जांच में अगर सबकुछ ठीक-ठाक पाया जाता है तो एमजीएम अस्पताल को और छह सीटें मिल सकती है, अन्यथा सिर्फ कोल्हान का बड़ा अस्पताल सिर्फ नाम का ही रह जाएगा। टीम के अधिकारी तीनों विभागों पर नजर रखे हुए हैं। एक-एक पहलू पर वे गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
अहमदाबाद और मध्य प्रदेश की है दो टीमें
तीन टीमों में से एक टीम के अधिकारी अहमदाबाद से आए हुए हैं। डॉ. हितेश संधारिया सर्जरी विभाग के हैं और वे अहमदाबाद के श्रीमती एनएचएल मुशीपल मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग में प्रोफेसर के पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं। इसी तरह से पिडीया की टीम से डॉ. अर्जुन सिंह पहुंचे हुए हैं। वे मध्य प्रदेश में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के नेशनल मेडिकल कमीशन में अपनी सेवा दे रहे हैं। एक टीम पैथॉलोजी की जांच एमजीएम मेडिकल कॉलेज में जांच कर रही है। टीम को अपने-अपने विभाग में महारथ हासिल की है। टीम की ओर से रिपोर्ट देने के बाद ही एमजीएम अस्पताल में आगे चलकर और चार-चांद लग सकता है।
जांच टीम के पहुंचने से अस्पताल में हड़कंप
एमजीएम अस्पताल में बगैर सूचना के ही जांच टीम के पहुंच जाने से एमजीएम अस्पताल में हड़कंप मची हुई है। अस्पताल प्रबंधन अस्पताल की व्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहा है। अस्पताल के डॉक्टर टीम के आगे-पीछे कर रहे हैं।