सरायकेला : मकर संक्रांति का पर्व पूरे जिले में उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है. इस दौरान जिला मुख्यालय सरायकेला समेत सभी प्रखंडों में मकर की पवित्र स्नान करने के लिए हजारों लोगों ने खरकाई औ स्वर्णखा नदी में डुबकी लगाई. स्नान करने के बाद मंदिरों में श्रद्धालु उमड़ने लगे. दोपहर तक मंदिरों में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी हुआ. इसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए.
स्वर्णरेखा नदी में दही-चूड़ा, तील और गुड का वितरण
जिला में मुख्यालय सरायकेला के कुदरसाई स्थित बाबा बुद्धेश्वर मंदिर में सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया था. खरकाई में स्नान करने के पश्चात श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान शिव की आराधना की. प्राचीन जगन्नाथ मंदिर में जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा भगवान जगन्नाथ को तील-गुड और चूड़ा का प्रसाद चढ़ाया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया. नगर के अन्य मंदिरों में भी सुबह-सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. इधर गम्हरिया, आदित्यपुर और चांडिल क्षेत्र में भी मकर स्नान करने के लिए हजारों लोगों ने खरकाई और स्वर्णरेखा नदी में स्नान कर फल, दही-चूड़ा, तील और गुड का वितरण किया.